श्री कृष्ण रेकी: एक विस्तृत परिचय
  श्री कृष्ण रेकी यह एक समकालीन ऊर्जा चिकित्सा प्रणाली है । श्री कृष्ण रेकी एक समग्र, संगठित और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध ऊर्जा-चिकित्सा प्रणाली है, जिसकी स्थापना 2010 में भारत के अनुभवी रेकी साधक और प्रशिक्षक श्री मनोज बुब द्वारा की गई। यह प्रणाली पारंपरिक Usui Reiki और Karuna Reiki की नींव पर आधारित है, लेकिन भारतीय सांस्कृतिक और ध्यान परंपराओं से प्रेरित नवीन प्रयोगों के साथ विकसित की गई है।
वैश्विक ऊर्जा चिकित्सा की भारतीय व्याख्या 
जहाँ उसुई रेकी जापान की पारंपरिक प्रणाली है, वहीं श्री कृष्ण रेकी भारत की ध्यान-संस्कृति, मंत्र विज्ञान और मानसिक चिकित्सा के अनुभवों को सम्मिलित करते हुए एक संतुलित ऊर्जा प्रणाली प्रस्तुत करती है। इसका उद्देश्य न केवल शारीरिक और मानसिक उपचार है, बल्कि आत्मिक जागरूकता और संतुलन की ओर भी व्यक्ति को प्रेरित करना है।
प्रमुख सिद्धांत एवं कार्यप्रणाली
ऊर्जा हस्तांतरण (Energy Transmission): हाथों के माध्यम से ऊर्जा प्रवाह द्वारा उपचार, जैसा कि उसुई प्रणाली में होता है।
ध्यान और श्वास विधियाँ: साधना की तकनीकों में सूक्ष्म ध्यान विधियाँ और नियंत्रित श्वसन को शामिल किया जाता है, जिससे साधक की ऊर्जा धाराएँ स्पष्ट होती हैं।
प्रतीक और मंत्र: कुछ विशिष्ट भारतीय प्रतीकों और मंत्रों का उपयोग उस समय किया जाता है जब साधक गहरे भावनात्मक या आध्यात्मिक उपचार की आवश्यकता अनुभव करता है। इनका प्रयोग ऐच्छिक और प्रशिक्षण में संयमित तरीके से किया जाता है।
सामान्य व वैज्ञानिक भाषा: इस प्रणाली को सरल, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाने और सिखाने पर बल दिया जाता है, जिससे आधुनिक जीवनशैली से जुड़े लोग भी सहजता से इसे अपनाएं।
प्रशिक्षण की संरचना श्री कृष्ण रेकी के कोर्स चार स्तरों में विभाजित हैं: 
Level I & II – आत्म-उपचार व दूसरों के लिए उपचार; प्रतीक और ऊर्जा संवेदन की तकनीकें।
Level III (Master Practitioner) – उन्नत प्रतीकों का ज्ञान व गहन ध्यान पद्धति।
Master Level – प्रशिक्षण देने की योग्यता और शक्तिपात (attunement) की विधियाँ।
Grand Master – संपूर्ण प्रणाली का नेतृत्व व विकास हेतु प्रशिक्षण। प्रत्येक स्तर के अंत में संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्धता 
श्री कृष्ण रेकी का प्रशिक्षण ऑनलाइन और इन-पर्सन वर्कशॉप्स के माध्यम से उपलब्ध है। भारत और विदेशों में यह प्रणाली कई प्रशिक्षित मास्टर्स के द्वारा सिखाई जाती है, जिनकी व्यक्तिगत शैली व अनुभव अलग-अलग हैं।
गुरु परंपरा और पृष्ठभूमि
 श्री मनोज बुब ने Dr. N.K. Sharma और Dr. Savita Sharma (रेकी हीलिंग फाउंडेशन, नई दिल्ली) इनसे  उसुई रेकी व करुणा रेकी की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की।
प्रारंभिक वर्षों में वे "Reiki & Soul Power" नामक पहचान से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। कोविड काल के दौरान जब उन्होंने रेकी को ऑनलाइन प्रारूप में प्रस्तुत करने का निश्चय किया, तब उन्होंने इसे एक नया नाम और नया दर्शन दिया — "श्री कृष्ण रेकी"
इस नाम से उन्होंने इस विद्या को पुनः संशोधित कर एक आध्यात्मिक, संस्कृति संपन्न और मंत्रप्रधान प्रणाली के रूप में प्रस्तुत किया।

Unlock the Power of Self-Healing & Divine Energy Join the combined Level 1 & 2 certificate course in Shri Krishna Reiki — learn the sacred symbols, powerful mantras, and hands-on energy healing techniques guided by founder Shri Manoj Bub.
Contact : 9370910900 / 9011511119

।। श्री कृष्णा रेकी ।।
श्री कृष्णा रेकी के अभ्यासक्रम की रचना परंपरागत उसुइ रेकी, करुणा रेकी व पौराणिक आधारों पर तथा श्रीमद्भगवतगीता व ब्रह्माण्ड मानस रहस्य के सिध्दांतो पर की गई है ।
  श्री कृष्णा रेकी, अर्थात  
• शरीर, मन व आत्मा पर एक साथ परिणाम करने वाली
• व भुत भविष्य वर्तमान को एक साथ संपर्क करनेवाली एक दैवी शक्ती है ।  
श्री कृष्णा रेकी अपनाने से आप जीवन में नई क्रांति ला सकते हो, यह कोर्स पूरा करने के बाद आप इस शक्ती के प्रवाहक बन जाओगे ।
अपने व अन्य लोगो के जीवन में परिवर्तन लानेकी दिव्य शक्ती आपको प्राप्त होगी ।  

श्री कृष्ण रेकी कोर्स फॉर्मैट (Course Format):  
आप अपनी सुविधा के अनुसार निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं —  
🔹 7-दिन का ऑनलाइन लाइव कोर्स 
प्रतिदिन 1 घंटे का सत्र (Zoom/Meet के माध्यम से)
– श्री मनोज बुब या प्रशिक्षित मास्टर्स द्वारा सीधा मार्गदर्शन।  
🔹 7 घंटे का प्री-रिकॉर्डेड ऑनलाइन कोर्स 
आप अपने समय अनुसार यह कोर्स कभी भी कर सकते हैं।  
ध्यान दें: शक्तिपात (Attunement) सत्र नंबर 2 के पहले हमें पूर्व सूचना दें, ताकि Distance Healing के माध्यम से शक्तिपात (Attunement) संपन्न किया जा सके।  
🔹 2-दिवसीय ऑफलाइन वर्कशॉप 
सुबह से शाम तक चलने वाला कार्यशाला कार्यक्रम।  
भारत के विभिन्न शहरों में उपलब्ध (तारीख़ और स्थान की घोषणा समय-समय पर की जाती है)।  
श्री मनोज बुब या अधिकृत श्री कृष्ण रेकी मास्टर्स द्वारा प्रत्यक्ष प्रशिक्षण।
कोर्स / वर्कशॉप के उपरांत डिजीटल सर्टीफिकेट मिलेगा । 
   
कोर्स / वर्कशॉप में क्या लिया जाता है ?
 • स्वयं की व दुसरों की रेकी हीलिंग कैसे करें, यह ट्रेनिंग भी दी जाएगी
• कृष्ण जी व महालक्ष्मी का शक्तिशाली ध्यान व आभामंडल स्पर्श
• सुक्ष्म शरीर के चक्रो को उर्जान्वित करना व संतुलित करना (चक्रा चार्जिंग व बॅलेंसिंग) ।
• अपने पास आती नकारात्मक उर्जा को सदा के लिए नष्ट या सील कर देना ।
• नकारात्मक ऊर्जा व तरंगो से बचने व बचाने के लिए उर्जा का संरक्षण चक्र लेना
• जल मंत्रणा दैवी ऊर्जा प्राप्त कर उसका उपयोग करने की विधियाँ
• मंत्र के रहस्य • धन व समृध्दि, स्वास्थ्य व दीर्घायु व सुखी जीवन के रहस्य कर्म व देवी देवताओं के रहस्य
• दैवी प्रतिक के भीतर की शक्तियों का शास्त्र व उनका उपयोग कैसे करे ?
• स्त्री के भीतर के अद्भुत शक्तियों का परिचय व उस शक्ती के उपयोग की सहज विधी
• ब्रह्मांड से प्रश्न के उत्तर, मार्गदर्शन आमंत्रित करना
• क्रोध से छुटकारा
• व्यसन से छुटकारा
• घर के सदस्यो के भीतरकी नकारात्मकता नष्ट कर सकारात्मता बढाना घर में, मन में व जीवन में स्थित नकरात्मकताओं को नष्ट करने की विधी,
• रेकी व भगवतभाव सह प्राणायाम, ध्यान की दिव्य अनुभुती सृष्टी - प्रकृति से एक लय में आकर आनंदमय जीवन जीना,
आदि विषय हम इस कोर्स में लेंगे ।
यह वर्कशॉप १२ वर्ष के उपर कोई भी कर सकता है।  
 
श्री कृष्णा रेकी का उपयोग  
• रोगमुक्ती व स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए
• धन व समृध्दी प्राप्त करने के लिए
• विद्यार्थियों के लिए ज्ञानार्जन, एकाग्रता व बुध्दिमत्ता को विकसित व दृढ करने के लिए
• गृहणियों को संपुर्ण परिवार में परिवर्तन, संरक्षण व कल्याण के लिए
• गर्भवती को अपने गर्भ को संरक्षण, शक्तियाँ व प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए
• पेरेंटिंग में उन्नत उपयोग के लिए
• चिरकाल आनंद प्राप्ति के लिए
• शारिरीक, मानसिक, आध्यात्मिक उन्नती के लिए श्री कृष्णा रेकी का उपयोग आप कर सकते हो ।    

ऑनलाइन कोर्स में साधारणतः १ से डेढ़ घंटे का सेशन रहेगा । ऐसे ७ सत्र होगे । ऑफलाइन वर्कशॉप दो दिन का सुबह ९.३० से शाम ५. ३० रहेगा ।
कोर्स या वर्कशॉप करने के बाद आपको १ वर्ष के लिए कृष्णा रेकी का ऑनलाईन कोर्स का अकाउंट मिलेगा,
जिसमें कोर्स के रेकॉर्डेड सेशन व अन्य मेडीटेशन, प्रार्थना आदि उस में उपलब्ध रहेंगे । अकाउंट आपके इमेल आईडी से एक्टिव होगा ।    

परिवार का एक सदस्य भी रेकी प्रवाहक बन जाये तो वो पुरे परिवार को संरक्षण, स्वास्थ्य,सुख, शांती, आनंद व समृध्दि प्रदान कर सकता है ।    
अपना, अपने परिवार का, कुल का कल्याण करने के लिए,
धर्म, देश, संस्कृती व विश्व का उध्दार करने के लिए इस दिव्य संकल्पना में आपका स्वागत है ।    

श्री कृष्णार्पणमस्तु । सर्व मंगलम् भवतु । शुभं भवतु ।।    
- श्री मनोज बुब,
रेकी ग्रँड मास्टर, प्रवर्तक व मुख्य प्रशिक्षक :
श्री कृष्णा रेकी व अभिमन्यु गर्भ संस्कार, लेखक व वक्ता, मोटीवेशनल व स्प्रीच्युअल ट्रेनर  
Ph.  9370910900 / 9011511119

Musics & Mantra For Reiki

All the above mantras and music are our original home productions, and you are welcome to use them freely without any conditions.
By making a one-time donation of ₹999, you will receive ad-free versions of these tracks, along with all future releases of meditation music, attunement Musics and mantras.

Shri Krishna Reiki Masters
 श्री कृष्ण रेकी के अन्य मास्टर्स का परिचय और संपर्क सूत्र
आप इनसे भी रेकी हीलिंग तथा रेकी के शक्तिपात और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हो। 
हर मास्टर की अपनी एक विशेष शैली व खूबी होती है। इसका आप लाभ ले सकते हो। 
इनसे भी शिक्षा प्राप्त करने पर आप श्री कृष्ण रेकी परिवार के सदस्य रहोगे।

LAXMI MAURYA
Krishna Reiki Grand Master
 PRENATAL YOGA TRAINER  
 SHRI KRISHNA REIKI
A7, 902, MANGAL BHAIRAV, NANDED CITY, PUNE 411041
Contact No. 9819401343
🔹 टीचिंग: Yes 🔹 हीलिंग: Yes

 PRAJAKTA MANOJ DHORE
Krishna Reiki Grand Master
Welness Coach
PEARL WELLNESS  
    Office no. C301 SM COMPLEX PORWAL ROAD LOHEGAON
PUNE 411047  
Conatact No. 9834556483
🔹 टीचिंग: Yes 🔹 हीलिंग: Yes

Pravin Ujegar
Krishna Reiki Master
Weight & Grow Consulting LLP  
D-13, Yashodhan Society, Chintamani Nagar Part 2, Bibvewadi, Pune - 411037  
Contact No. 8446613344
🔹 टीचिंग: Yes 🔹 हीलिंग: Yes

Jyoti mazire
 Krishna Reiki Master
Krishna Healing
Nigdi
Pune 411044
Contact No. : 8149696316 🔹Teaching : yes  🔹Healing : Yes 

Shilpa Vinay Thakur  
Usui Grand Master, Numerologist
SGS Astroshree  
Ramwadi, Tal -Pen,
Dist - Raigad  
Contact No. 8669755531
🔹 टीचिंग: Yes  🔹 हीलिंग: Yes   

Rajkumar Bajirao Baviskar
Krishna Reiki  Master
TF Healing Centre  
Flat No.3 Payal Apt।  Kasturba Hs Soc, Airport Rd, Vishrantwadi, Pune  Contact No.  9763165313
🔹 टीचिंग: Yes 🔹 हीलिंग: Yes