-
Shri Krishna Reiki Level 1 & 2
7 Lessons
।। श्री कृष्णा रेकी ।।
श्री कृष्णा रेकी के अभ्यासक्रम की रचना परंपरागत उसुइ रेकी, करुणा रेकी व पौराणिक आधारों पर तथा श्रीमद्भगवतगीता व ब्रह्माण्ड मानस रहस्य के सिध्दांतो पर की गई है ।
श्री कृष्णा रेकी, अर्थात
• शरीर, मन व आत्मा पर एक साथ परिणाम करने वाली
• व भुत भविष्य वर्तमान को एक साथ संपर्क करनेवाली एक दैवी शक्ती है ।
श्री कृष्णा रेकी अपनाने से आप जीवन में नई क्रांति ला सकते हो, यह कोर्स पूरा करने के बाद आप इस शक्ती के प्रवाहक बन जाओगे । अपने व अन्य लोगो के जीवन में परिवर्तन लानेकी दिव्य शक्ती आपको प्राप्त होगी ।
यह ७ दिनों का ऑनलाइन कोर्स होगा (रोज १ घंटा)
या फिर २ दिन का ऑफलाइन वर्कशॉप होगा ।
कोर्स / वर्कशॉप के उपरांत डिजीटल सर्टीफिकेट मिलेगा ।
कोर्स / वर्कशॉप में क्या लिया जाता है ?
• स्वयं की व दुसरों की रेकी हीलिंग कैसे करें, यह ट्रेनिंग भी दी जाएगी
• कृष्ण जी व महालक्ष्मी का शक्तिशाली ध्यान व आभामंडल स्पर्श
• सुक्ष्म शरीर के चक्रो को उर्जान्वित करना व संतुलित करना (चक्रा चार्जिंग व बॅलेंसिंग) ।
• अपने पास आती नकारात्मक उर्जा को सदा के लिए नष्ट या सील कर देना ।
• नकारात्मक ऊर्जा व तरंगो से बचने व बचाने के लिए उर्जा का संरक्षण चक्र लेना
• जल मंत्रणा दैवी ऊर्जा प्राप्त कर उसका उपयोग करने की विधियाँ
• मंत्र के रहस्य
• धन व समृध्दि, स्वास्थ्य व दीर्घायु व सुखी जीवन के रहस्य कर्म व देवी देवताओं के रहस्य
• दैवी प्रतिक के भीतर की शक्तियों का शास्त्र व उनका उपयोग कैसे करे ?
• स्त्री के भीतर के अद्भुत शक्तियों का परिचय व उस शक्ती के उपयोग की सहज विधी
• ब्रह्मांड से प्रश्न के उत्तर, मार्गदर्शन आमंत्रित करना
• क्रोध से छुटकारा
• व्यसन से छुटकारा
• घर के सदस्यो के भीतरकी नकारात्मकता नष्ट कर सकारात्मता बढाना घर में, मन में व जीवन में स्थित नकरात्मकताओं को नष्ट करने की विधी,
• रेकी व भगवतभाव सह प्राणायाम, ध्यान की दिव्य अनुभुती सृष्टी - प्रकृति से एक लय में आकर आनंदमय जीवन जीना, आदि विषय हम इस कोर्स में लेंगे । यह वर्कशॉप १२ वर्ष के उपर कोई भी कर सकता है।
श्री कृष्णा रेकी का उपयोग
• रोगमुक्ती व स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए
• धन व समृध्दी प्राप्त करने के लिए
• विद्यार्थियों के लिए ज्ञानार्जन, एकाग्रता व बुध्दिमत्ता को विकसित व दृढ करने के लिए
• गृहणियों को संपुर्ण परिवार में परिवर्तन, संरक्षण व कल्याण के लिए
• गर्भवती को अपने गर्भ को संरक्षण, शक्तियाँ व प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए
• पेरेंटिंग में उन्नत उपयोग के लिए
• चिरकाल आनंद प्राप्ति के लिए
• शारिरीक, मानसिक, आध्यात्मिक उन्नती के लिए श्री कृष्णा रेकी का उपयोग आप कर सकते हो ।
ऑनलाइन कोर्स में साधारणतः १ से डेढ़ घंटे का सेशन रहेगा । ऐसे ७ सत्र होगे ।
ऑफलाइन वर्कशॉप दो दिन का सुबह ९.३० से शाम ५. ३० रहेगा ।
कोर्स या वर्कशॉप करने के बाद आपको १ वर्ष के लिए कृष्णा रेकी का ऑनलाईन कोर्स का अकाउंट मिलेगा, जिसमें कोर्स के रेकॉर्डेड सेशन व अन्य मेडीटेशन, प्रार्थना आदि उस में उपलब्ध रहेंगे । अकाउंट आपके इमेल आईडी से एक्टिव होगा ।
परिवार का एक सदस्य भी रेकी प्रवाहक बन जाये तो वो पुरे परिवार को संरक्षण, स्वास्थ्य,सुख, शांती, आनंद व समृध्दि प्रदान कर सकता है ।
अपना, अपने परिवार का, कुल का कल्याण करने के लिए, धर्म, देश, संस्कृती व विश्व का उध्दार करने के लिए इस दिव्य संकल्पना में आपका स्वागत है ।
श्री कृष्णार्पणमस्तु । सर्व मंगलम् भवतु । शुभं भवतु ।।
- श्री मनोज बुब, रेकी ग्रँड मास्टर,
प्रवर्तक व मुख्य प्रशिक्षक : श्री कृष्णा रेकी व अभिमन्यु गर्भ संस्कार,
लेखक व वक्ता, मोटीवेशनल व स्प्रीच्युअल ट्रेनर
Ph. 9011511119 / 9370910900
1. रेकी का परिचय, 2. रेकी के 5 सिद्धान्त, 3. प्रथम व द्वितीय स्तर का शक्तिपात, 4. औरा क्लीनिंग 5. स्पर्श चिकित्सा, 6. चक्र क्लीनिंग & चार्जिंग, 7. चक्र बैलेंसिंग, 8. कृष्णा रेकी के 3 सिम्बल्स, 9. सेल्फ हीलिंग, 10. डिस्टन्स हीलिंग, 11. रेकी प्राणायाम, 12. औरा एक्सर्साइज, 13. नित्य साधना 14. रेकी सरंक्षण चक्र